उज्जैन। उज्जैन जिले में लगातार जारी वर्षा होने से उज्जैन के मोहल्लों एवं बस्तियों में पानी भर गया है, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री विजयशंकर पुजारी, श्री आशीष पुजारी, श्री दीपक मित्तल एवं उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, मोहल्लों एवं बस्तियों के घरों में पानी भर गया है। प्राकृतिक आपदा को दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध सिमिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र के माध्यम से बाढ पीडितों एवं ड्यूटीरत जवानों हेतु भोजन के पैकेट रामघाट क्षेत्र में वितरित किये गये। मंदिर समिति द्वारा पूर्व में भी जन हित में इस प्रकार के कार्य किये जाते रहे है। अत: आगामी दिवसों में भी उज्जैन संभाग में यदि कोई प्राकृतिक विपदा आती है तो मंदिर समिति आवश्यकतानुसार सहायता करने हेतु तत्पर है।