उमा सांझी महोत्‍सव का प्रारंभ 25 को

विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्‍ध समिति उज्‍जैन द्वारा श्राद्य पक्ष में प्रतिवर्ष परंपरानुसार श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में उमा सांझी महोत्‍सव मनाया जाता है। जिसमें सायं आरती के पश्‍चात लोक संस्‍कृति व परंपरा पर आधारित सांस्‍क़ृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है। वहीं दोपहर में मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों द्वारा सभामंडप स्थित प्राचीन पत्‍थर पर रंगोली से संझा बनाई जायेगी। उमा सांझी महोत्‍सव के दौरान भगवान श्री महाकालेश्‍वर एवं माता पार्वती के सभी विग्रहों के दर्शन श्रद्धालुओं को प्राप्‍त होंगे साथ ही सभामंडप में विभिन्‍न झांकियां सजायी जायेंगी। इस वर्ष दिनांक 25 सितम्‍बर से 30 सितम्‍बर 2019 तक उमासांझी उत्‍सव मनाया जावेगा। 25 सितम्‍बर को प्रात: घटस्‍थापना से महोत्‍सव का प्रारंभ होगा। इसी दिन सायं आरती के पश्‍चात 21 ब्राम्‍हणों द्वारा वसंत पूजा का आयोजन किया गया है।प्र


शासक श्री एस.एस. रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, उमासांझी महोत्‍सव मालवा की लोक संस्‍कृति पर आधारित है। सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत, लोकनृत्‍य आदि से जुडी प्रतिभाओं एवं मालवा के लोक संस्‍कृति व कला से जुडें कलाकारों को उमा सांझी महोत्‍सव के माध्‍यम से मंच देने का प्रयास किया गया है। उमासांझी महोत्‍सव के दौरान संध्‍या आरती के पश्‍चात मंदिर परिसर में मालवा लोक संस्‍कृति से जुडे हुए गायन, वादन एवं नृत्‍य की प्रस्‍तुतियां दी जावेंगी। इस वर्ष उमासांझी महोत्‍सव में होने वाले कार्यक्रम निम्‍नानुसार है:-



































































































क्र.



दि./वार



कार्यक्रम



समय



विवरण



 


 


 


 


 


 


01



 


 


 


25.09.19


बुधवार



 


रंगोली प्रतियोगिता



दोपहर 01 से 04


मंदिर परिसर में



कनिष्‍ठ वर्ग कक्षा 01 से 07 तक


वरिष्‍ठ वर्ग कक्षा 08 से 12 तक


प्रतियोगियों को रंगोली स्‍वयं लानी होगी।



सांस्‍कृतिक कार्यक्रम



रात्रि 08 बजे से 



1 डॉ. प्रीति बोरलिया देवले व समूह, उज्‍जैन (लोक गायन),



2 श्री सोमेश पांचाल, श्रुतिश्री संगीत साधनाश्रम, उज्‍जैन (समूह तबला)



3 श्री गिरधारी लाल गेहलोत, दर्शन लोक कला मंडल, उज्‍जैन (लोकनृत्‍य)



02



26.09.19


गुरूवार



चित्रकला प्रतियोगिता


 



प्रात: 11 से 02


प्रवचनहॉल में



कनिष्‍ठ वर्ग कक्षा 01 से 07 तक


वरिष्‍ठ वर्ग कक्षा 08 से 12 तक


ड्रांईग शीट मंदिर समिति द्वारा उपलब्‍ध कराई जावेगी।



सांस्‍कृतिक कार्यक्रम



रात्रि 08 बजे से



1 सुश्री बिन्‍दु अत्रे, उज्‍जैन (संझा गीत)



2 परमानंद गंधर्व, रतलाम (हारमोनियम वादन व भक्ति संगीत)



3 प्रतिकल्‍पा सांस्‍कृतिक संस्‍था, उज्‍जैन (लोकनृत्‍य)



03



27.09.19


शुक्रवार


 



शिव स्‍त्रोत पर संस्‍कृत श्‍लोक पाठ प्रतियोगिता



दोपहर 01 से 04 बजे तक प्रवचनहॉल में



कनिष्‍ठ वर्ग कक्षा 01 से 07 तक


वरिष्‍ठ वर्ग कक्षा 08 से 12 तक


 



सांस्‍कृतिक कार्यक्रम



रात्रि 08 बजे से



1 डॉ. राजुल सिंघी एवं साथी कलाकार (लोकगीत)   



2 रंग उत्‍सव संस्‍था द्वारा मालवी लोक शैली पर आधारित


   नाटक ''औडका'' का मंचन       



3 सुश्री आयुर्धा शर्मा व समूह ( लोक नृत्‍य)



04



28.09.19


शनिवार



सांस्‍कृतिक कार्यक्रम



रात्रि 08 बजे से



1 श्री लोक गुंजन संस्‍था (लोकगीत)



2 त्रिविध स्‍वर लय ताल अन्‍तर्भाव      


श्री विजय गोथरवाल व समूह (गायन, वादन एवं नृत्‍य की त्रिवेणी)



3 कु. रेणुका देशपाण्‍डे (नृत्‍य)



जागरण



रात्रि 10 से प्रात: 03 बजे



श्री वीर हनुमान भक्‍त मण्‍डल कार्तिक चौक के पं.जसवंत शर्मा जस्सु गुरू महाराज द्वारा सुंदरकांड रात्रि जागरण हेतु



05



25.09.19 गुरूवार से 28.09.19 शनिवार तक



 


 


 


हरिकीर्तन



सायं 05 से 6.30 तक सभामंडप में



समर्थ बालकृष्‍ण नाथ जी ढोली बुआ जी महाराज खाजगी बाजार, ग्‍वालियर के नारदीय कीर्तन की प्रस्‍तुति।



06



30.09.19


सोमवार



श्री उमामाता जी की सवारी



सायं 04 बजे



सवारी में उमा माता पालकी में चांदी की प्रतिमा, बैलगाडी में श्री गरूड पर माता जी की की पीतल की प्रतिमा, बैलगाडी में नंदी पर श्री महेश विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।



30 सितम्‍बर को सायं 04 बजे उमामाता जी एवं श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सवारी निकाली जावेगी। इस सवारी का मार्ग प्रतिवर्षानुसार श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ की धर्मशाला रामानुज कोट होते हुए क्षिप्रा नदी पर पहुंचेगी। यहां संझा विसर्जन के पश्‍चात सवारी कहारवाडी, बक्षी बाजार महाकाल रोड होते हुए।