उज्जैन। वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत डाबरी पीठा में खुले हुए नाले के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया. इससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. भूमि पूजन अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक पारस जैन, नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा, जगदीश पांचाल, रजत मेहता, भाजपा नेता विनोद गुप्ता लाला, मुस्तफा ए पीठावाला, जीवन गुरु तिवारी, राम सांखला उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत क्षेत्र के रहवासी शेख शब्बीर भाई नाल वाला, अब्दुल्ला भाई लश्कर वाला, अली हैदर मेवावाला, शब्बीर भाई सकरु वाला, जुल्फीकार मालोला वाला, बुरा उद्दीन भाई, अजब शाह लाला, बुरहानुद्दीन अजबशाह वाला आदि ने किया. यह जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेता मुस्तफा पीठावाला ने दी।