नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण समयावधि में किया जाए  –कलेक्टर 


कलेक्टर ने तराना में राजस्व संबंधी कार्यों  की समीक्षा बैठक की


उज्जैन। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने गुरुवार को तराना में राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों की समीक्षा के तहत पटवारियों के साथ बैठक की । बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देश दिए कि नामांतरण,बंटवारे और अन्य राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण समयावधि में किया जाए । बैठक में प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अभी तक किए गए किसानों के पंजीयन की कार्रवाई की समीक्षा की गई । इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी, एसडीएम तराना श्री गोविंद दुबे, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान, तहसीलदार तराना श्री शक्ति सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।