सजेगा दरबार, अन्नकूट महोत्सव 3 को
उज्जैन। राठौर समाज ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मिडिया प्रभारी गोपाल राठौर, राहुल राठौर ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव संरक्षक श्री तेजकुमार राठौर एवं अध्यक्ष श्री सतीश राठौर की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा है। राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर खाटूश्याम की भव्य भजन संध्या 2 नवंबर शनिवार को होगी। इसमें शहर की भजन गायिका श्रीमती आशा सोनू राठौर (इंदिरा नगर), नन्ही भजन गायिका अनुभवी नीलेश राठौर (गायत्री नगर) व श्री मनोज राठौर भौरांसा देवास खाटूश्याम के भजनों से समा बांधेंगे । जिसमें बाबा का दरबार सजेगा, दिव्य आलौकिक ज्योति के दर्शन होंगे। आपने बताया कि भजन संध्या शनिवार शाम 6 बजे प्रारंभ होगी जो प्रभु इच्छा तक चलेगी। भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी भक्त सम्मिलित होंगे। आपने बताया कि 3 नवंबर रविवार को धर्मशाला में सुबह 10 बजे भगवान मदनमोहन एवं श्री दास हनुमानजी को 56 पकवानों का महाभोग लगाकर महाआरती की जायेगी। जिसमें अनेक प्रकार के मिठाइयों का गोवर्धन पर्वत बनाया जायेगा। पकवानों की सुगंध से पूरा परिसर महकेगा। इसके पश्चात महाप्रसादी प्रारंभ होगी। राठौर समाज ने श्याम प्रेमी भक्तों एवं समाजबंधुओं से दो दिवसीय अन्नकूट आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
राठौर समाज द्वारा खाटूश्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन 2 नवंबर को