उज्जैन। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में 2 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से बृहस्पति भवन में समीक्षा बैठक आयोजित होगी। बैठक में संभाग के समस्त जिला कलेक्टर तथा मुख्य वन संरक्षक, अपर कलेक्टर तथा संभाग के समस्त जिला पंचायत सीईओ, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, संभाग के समस्त वन मण्डलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक, संभाग के नगर पालिक निगम आयुक्त, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के संभागीय प्रबंधक, उज्जैन संभाग के उपायुक्त भू-अभिलेख, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक, सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त, आदिवासी कल्याण विभाग के उपायुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त राजस्व श्री एसके भण्डारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संभागायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में प्रात: 11 बजे से 11.45 बजे तक मध्य प्रदेश के नेशनल पार्कर्स/सेंचुरिज के इको सेंसिटिव झोन के झोनल मास्टर प्लांस बनाने के सम्बन्ध में चर्चा होगी। दोपहर 11.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वनाधिकार अधिनियम के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी। दोपहर 12.30 बजे से एक बजे तक 'आपकी सरकार, आपके द्वार' के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी। दोपहर एक बजे से 2 बजे तक सीएम हेल्पलाइन, राहत, आरबीसी 6(4) के प्रकरणों एवं बिजली बिलों की शिकायतों के सम्बन्ध में चर्चा होगी। अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही, गौशालाओं से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा, राजस्व वसूली एवं भूमि अधिग्रहण तथा शाम 5 बजे से 6 बजे तक ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीपीएल हितग्राहियों के सम्बन्ध में चर्चा और शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक सड़क निर्माण और सुधार कार्य पर समीक्षा की जायेगी।
संभागायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 2 नवम्बर को आयोजित होगी