सिंडिकेट बैंक उज्जैन भोपाल अंचल का उज्जैन में ग्राहक मिलन समारोह हुआ


उज्जैन। सिंडिकेट बैंक उज्जैन भोपाल अंचल ने उज्जैन में ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्राहकों तथा संभावित ग्राहकों ने हिस्सा लिया। ऐसे कार्यक्रमों को 400 जिलों में बैंकिंग को पहुंच का सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है इसे दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में एनबीएफसीएमएफआई, एसएचजी, एमएसएमई, मुद्रा, रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यापारियों की सक्रिय एवं उत्साही भागीदारी रही। इस कार्यक्रम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने तथा ग्राहक तक पहुंचने की पहल सहित वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भी आयोजित किया गया। यह पीएसबी को समाज सेवा करते हुए नए रूप में स्थापित करने तथा नए अवतार में इसकी ब्रांडिंग करने में भी सहायक होगा। ऐसे कार्यक्रम का यह लक्ष्य है कि अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की पीएसबी की क्षमता तथा इच्छा को पुनः प्रतिपादित किया जाए। इसका व्यापक लक्ष्य यह है कि भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकों की सक्रिय भागीदारी रहे। वर्तमान में प्रथम चरण में सिंडिकेट बैंक ने उज्जैन के संभावित जिलों में ऐसे ग्राहक मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया है। अगले चरण में अधिक जिलों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएमजेडीवाई/बीएसबीडी के अंतर्गत नए ग्राहकों को जोड़ना, आधार को खाते से जोड़ना/ आधार प्रमाणीकरण तथा भारत सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के अनेक लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा करना आदि कार्य भी हुए। इस प्रकार की पहल से न केवल बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार आएगा बल्कि विभिन्न आवश्यक क्षेत्रों को संस्थागत वित्त प्रदान करने के समावेशी ढांचे को तैयार करने में भी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त त्यौहार के इस मौसम में ग्राहकों को भी सहयोग मिलेगा