सुलभ जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण 


उज्जैन। नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 33 नृसिंह घाट क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा केे प्रयासो से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राशि रूपये 20 लाख की लागत से
नवनिमिर्त सुलभ जन सुविधा केंद्रों का लोकापर्ण शनिवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री मांगीलाल कड़ेल, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन कार्यपालन यंत्री श्री राम बाबू शर्मा, जोनल अधिकारी पीसी यादव, जी के केे कठिल, संजय खुजनेरी उपस्थित रहे।