विश्व आयोडिन अल्पता निवारण दिवस मनाया गया

उज्जैन।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार सोमवार 21 अक्टूबर को विश्व आयोडिन अल्पता निवारण दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत शासकीय हाईस्कूल खिलचीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिरोहिया द्वारा आयोडीन नमक की शरीर के लिए आवश्यकता के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कु.लक्ष्मी विजय सिंह राजपूत प्रथम, कु.स्नेहा राकेश धीमर द्वितीय व जावेद जाकीर खां तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ.विवेक तिवारी, शिक्षक श्रीमती सीमा शर्मा, निशा कारपेंटर, सुनीता वर्मा, भारती बारोड़, श्रीमती संजू कंवर जादौन, श्री कैलाश पारिख, श्रीमती वंदना उपाध्याय, श्रीमती रत्ना परमार उपस्थित थे।