उज्जैन। बैरवा समाज बागपुरा ट्रस्ट द्वारा बागपुरा स्थित धर्मशाला में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर महाआरती कर छप्पन पकवान का भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी इंद्रसेन ललावत ने बताया कि विगत 5 वर्षों से ट्रस्ट द्वारा छप्पन पकवान का भोग लगाया जाता है। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज केरोल, कोषाध्यक्ष मुकेश ललावत, राजकुमार खलीफा, युवा साथी व समस्त रहवासी उपस्थित थे।
छप्पन पकवान का भोग लगाया