प्रभारी मंत्री श्री वर्मा कल उज्जैन आएंगे 

उज्जैन। उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा  7 नवंबर को उज्जैन आ रहे। निर्धारित  कार्यक्रम अनुसार  श्री वर्मा प्रातः 8:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11:30 बजे   उज्जैन  सर्किट  हाउस   पहुंचेंगे ।  इसके बाद वे 12:15 बजे शांति समिति की बैठक में शामिल होंगे । बैठक  के  बाद प्रभारी मंत्री राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह महाकाल प्रवचन हाल में शिरकत करेंगे ।कार्यक्रम के बाद वे  अपराहन 3:00 बजे   इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे ।