आज दोपहर 12 बजे दोनों राजनैतिक पार्टी भाजपा व कांग्रेस का सड़क पर आंदोलन
उज्जैन/अर्पण शर्मा। आज सोमवार को प्रदेश व शहर की जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं व नेताओं को सड़क पर आंदोलन करते देखेंगी । बड़े अंतराल के बाद प्रदेश में सत्ता में आयी कांग्रेस के आंदोलन करने के अपने मुद्दे है वहीं भाजपा के प्रदेश सरकार को कोसने के अपने मुद्दे है । कांग्रेस जहाँ देश मे महंगाई, मंदी को अपना मुद्दा बता रही है वहीं भाजपा प्रदेश में किसानों के लिए मुआवज़ा, कर्ज माफ़ी व चरमराई बिजली व्यवस्था को अपना मुद्दा बताने में लगी है ।
जनता असमंजस में
इस प्रकार एक ही दिन एक ही समय मे हो रहे दोनों पार्टियों के आंदोलन को देखकर जनता असमंजस की स्थिति में है, किसे सही माने किसे गलत । यहीं चर्चा दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी है । शहर के विकास को लेकर जनता किस्से पूछे कि विकास की गति धीमी क्यों पड़ गयी है या फिर विकास कहाँ गया ।
कोठी जाए या गोपाल मंदिर चौक ?
जनता व मीडिया दोनों सोच में पड़ गए है कि एक ही दिन व समय पर हो रहे आंदोलन में कैसे जाएं ? साथ ही जनता प्रदेश की चिंता करे या देश की?
अपील
राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप, विरोध प्रदर्शन, आक्रोश रैली, धरना प्रदर्शन, आंदोलन के बाद अगर जनता की याद आ जाये तो नेता जी अवश्य सोचना की जनता ने क्या बिगाड़ा आपका ? इसे तो केवल शहर का विकास, मूलभूत सुविधाएं और रोजगार चाहिए।