भगवान महाकाल के दर्शन कर मन को मिली शान्ति – महामहिम

 



     
उज्जैन। प्रदेश के महामहिम राज्‍यपाल श्री लालजी टंडन ने सोमवार को अपने उज्‍जैन प्रवास के दौरान भगवान श्री महाकालेश्‍वर का दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया। पूजन मंदिर के शासकीय पुजारी पं. घनश्‍याम शर्मा और पं. संजय पुजारी द्वारा संपन्‍न कराया गया। महामहिम के मंदिर आगमन पर  श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री सुजान सिंह रावत द्वारा उन्‍हें पुष्‍प गुच्‍छ भेंट किया गया। इस दौरान श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, ए.डी.एम. डॉ. आर.पी. तिवारी, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री चन्‍द्रशेखर जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी एवं अन्‍य अधिकारी गण मौजूद थे।
भगवान महाकाल के पूजन –अभिषेक के पश्‍चात महामहिम राज्‍यपाल ने नंदीहॉल में महामृत्‍युंजय जाप किया। प्रशासक श्री रावत द्वारा महामहिम राज्‍पाल को भगवान श्री महाकालेश्‍वर का प्रसाद भेंट किया गया। महामहिम राज्‍यपाल श्री टंडन ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन कर मन को शांति मिली है, राज्‍यपाल श्री टंडन ने मंदिर की दर्शन व्‍यवस्‍था की प्रशांसा की उन्‍होंने कहा कि, भगवान श्री महाकालेश्‍वर अंतर्यामी है। वे सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे।
 
समिति सदस्‍य ने शॉल भेंट की


श्री महाकालेश्‍वर भगवान के अभिषेक-पूजन पश्‍चात प्रवचनहॉल के बाहर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्‍य श्री दीपक मित्‍तल द्वारा महामहिम राज्‍यपाल श्री टंडन का शॉल एवं प्रसाद भेंट कर सम्‍मान किया।