गृह मंत्री ने किये भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन

उज्जैन। मध्‍य प्रदेश शासन के गृह विभाग, जेल विभाग तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री श्री बाला बच्‍चन ने आज उज्‍जैन प्रवास के दौरान सपरिवार श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्‍वर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। पूजन पुरोहित श्री गोपाल शर्मा एवं श्री दीपक भट्ट ने संपन्‍न कराया। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्‍य श्री दीपक मित्‍तल द्वारा श्री बच्‍चन का दुपट्टा एवं प्रसाद देकर सम्‍मान किया गया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस.रावत, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री अशोक भाटी, श्री रवि भदौरिया, सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।