उज्जैन । जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को कार में आनलाईन सट्टा कर रहे दो लोगों को धरदबोचा है। जब टीम ने भूखी माता क्षेत्र से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा करने वाले आरोपी कमलेश दास पिता हरिहर दास निवासी वेद नगर एवं वरुण उर्फ सन्नी चौहान पिता हरीश कुमार मंछमान कालोनी को हिरासत में लिया है।
थाने के उपनिरीक्षक आर के बंधेवार के अनुसार दोनों आरोपी अपने चार पहिया वाहनों के माध्यम से बिग बेश लीग का सट्टा है जो कि सिडनी बेस है। ऑनलाइन सट्टा चलती कार में संचालित करते थे। लेपटॉप के जरिए ऑनलाइन चलाया जा रहा था । किसी को शंका ना हो इसलिए आरोपी चार पहिया वाहन में सवार होकर इसका संचालन कर रहे थे। दोनो युवकों के पास से पुलिस ने चार पहिया दो वाहन सहित लेपटॉप ,मोबाइल, सट्टा पर्ची में 30 लाख का हिसाब एवं नकदी एक हजार छ: सौ तीस रूपए बरामद किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।