कलेक्टर ने खान डायवर्सन क्षेत्र एवं राघो पिपलिया  स्टॉप डेम का निरीक्षण  किया


उज्जैन। कलेक्टर  श्री  शशांक  मिश्र  ने आज शाम  खान   डायवर्सन  स्थल,  पिपलिया  राघो  स्टॉप डेम  तथा   त्रिवेणी पर बनाए जा रहे, अर्दन चेक डेम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं, कि खान डायवर्सन के लिए  बनाए गए। राघो पिपलिया  स्टॉप  डेम से सीपेज होने वाले पानी को रोकने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा है कि आगामी 10 जनवरी तक यह सुनिश्चित किया जाए कि खान नदी का पानी किसी भी स्थिति में त्रिवेणी पर शिप्रा नदी में ना मिले ।निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री आरपी तिवारी भी साथ थे।