युवा पत्रकार पं. अर्पण शर्मा को महामना एवं अटल अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया

उज्जैन । अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा बुधवार को महाकाल मंडपम रामघाट उज्जैन पर ब्राह्मण समाज के स्थापना दिवस एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा अटल जी जयंती समारोह मे पत्रकारिता जगत से अग्निबाण के पत्रकार पं.अर्पण शर्मा को महामना एवं अटल अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।


उपरोक्त कार्यक्रम ब्राह्मण समाज के 38वे स्थापना दिवस एवं अटल जी तथा मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में उज्जैन संभाग की 35 हस्तियों का सम्मान किया गया ।


समारोह अवंतिका पीठाधीश्वर रामानुजकोट के स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज की वरद उपस्थिति मे पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति पं.बालकृष्ण शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला सभा के राष्ट्रीय नेत्री डॉ.ध्वनि शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में एवं अ.भा. ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । समारोह में अ. भा. ब्राह्मण समाज मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष पूर्व अपर कलेक्टर पं. रमेश चंद्र पंडया, सचिव तरुण उपाध्याय, महामंत्री रामेश्वर दुबे ने भी संबोधित किया । 
इस अवसर पर अ. भा. ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष द्वय पं. जिया लाल शर्मा, श्याम नारायण व्यास, पं. नारायण उपाध्याय, धर्माधिकारी ब्राह्मण समाज के ग्रामीण जिला अध्यक्ष के एन पांडे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रावल विशेष रुप से उपस्थित रहें। अतिथि परिचय पं. रामेश्वर दुबे महामंत्री ने दिया स्वागत उद्बोधन अ.भा.ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.चतुर्वेदी ने दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगठनात्मक विषय पर पं.तरुण उपाध्याय ने प्रकाश डाला इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.चतुर्वेदी ने अ.भा. ब्राह्मण समाज महिला इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ध्वनि मनीष शर्मा मांगलिया इंदौर को मनोनीत किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया साथ ही महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष निशा त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश की कई सहित जिले एवं संभाग की महिला इकाइयों के गठन की भी घोषणा करते हुए सभी महिला पदाधिकारियों को जवाबदारी नियुक्ति पत्र के साथ दी गई। अ.भा. ब्राह्मण समाज के पंडित शैलेंद्र द्विवेदी, राजेश पुरोहित, मनीष उपाध्याय अंगारेश्वर पंडित, हेमंत व्यास, राहुल व्यास सांदीपनि आश्रम, सुरेश शर्मा, सुनील व्यास व पंडित विनय ओझा, गौरव उपाध्याय, यश जोशी, वेद प्रकाश त्रिवेदी, सुदीप व्यास, प्रेम मिश्रा, अशोक दुबे, मुकेश त्रिवेदी, योगेंद्र कौशिक, अभिजीत दुबे, वीरेंद्र त्रिवेदी, महेंद्र उपाध्याय   महिला सभा की सर्वश्री निशा त्रिपाठी,इंद्रिरा त्रिवेदी, अर्चना ज्ञानी,अंजना शुक्ला,कीर्ति मोड़, डॉ. प्रेरणा मनाना, यशोदा शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, मुस्कान त्रिवेदी आदि ने सभी आगन्तुक अथितयो का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन महिला सभा की डॉ. प्रेरणा ने किया तथा आभार पं.विनय ओझा ने माना । बड़ी संख्या में विप्र जनों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।