उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के जवासिया रोड पर रविवार देर रात उस समय सनसनी मच गई। जब पुलिस ने तीन आदतन अपराधी गुंडो को आमने-सामने की भिड़ंत में गोली मार दी। कुछ दिन पहले ही उज्जैन पुलिस कप्तान ने चिमनगंज थाने क्षेत्र के गुंडे रौनक गुर्जर और उसके गैंग के सदस्यो का एनकाउंटर किया और ठीक इसी तरह पेर में गोली मारी थी। प्रदेश सरकार के गुंडा मुक्त अभियान में आज भी पुलिस ने रासुका से छूटकर आया कुख्यात बदमाश नितेश उर्फ काऊ सहित करण और सोहन पटेल का एनकाउंटर करते हुए तीनो के पैर में गोली मार दी। दरअसल नितेश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। और 31 दिसम्बर को संजय नगर में रात सड़क पर अपना जन्मदिन मनाने के दौरान रात को ही नितेश सहित करण और सोहन ने भी जमकर उत्पात मचाया था। जिसके बाद घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस पर भी पथराव किया साथ ही अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पंहुचाया था। जिसके बाद पुलिस ने नितेश उर्फ काऊ पर 60 हजार का इनाम भी रखा था। दो दिन पहले ही तीनो आरोपियों का मकान भी निगम की टीम ने तोड़ दिया था। उज्जैन पुलिस को 5 जनवरी रविवार रात को खबर मिली नितेश और उसके दो साथी को जवासिया रोड पर देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों जाल बिछाकर कर तीनो को पकड़ने की कोशिश कि लेकिन पुलिस को देख हमला कर तीनों भागने लगे। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों का एनकाउन्टर कर तीनो को पेर में गोली मार दी। तीनो आरोपियों को जिला अस्पताल लाया गया जन्हा आरोपियों का इलाज जारी है।
60 हजार के इनामी बदमाश सहित दो गुंडो का एनकाउंटर
यह घटना
उज्जैन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ।महाकाल थाना क्षेत्र में 31 दिसम्बर की रात को संजय नगर में सड़क पर जन्मदिन मनाने के दौरान क्षेत्र में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव करने वाले गुंडे नितेश उर्फ काऊ, करण उर्फ कालू सूर्यवंशी और सोहन पटेल केसाथ हुई आमने-सामन की मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों आरोपी को गोली मारी । जिला अस्पताल लाया गया तीनो आरोपी को । महाकाल थाना क्षेत्र की घटना ।