भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव पर आज निकलेगी वाहन रैली


उज्जैन। अखिल भारतीय मेवाड़ा गारी (चौधरी) समाज द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज 1 फरवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे शिप्रा तट स्थित रामघाट से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली का यह तीसरा वर्ष है पिछले वर्षों में रैली सोडंग से उज्जैन आती थी, इस वर्ष पहली बार उज्जैन से रैली सोडंग जाएगी जहां मंदिर पर धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।
श्री देवनारायण जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली में अतिथि के रूप में महंत मंगलदास महाराज मौजूद रहेंगे। रथ, बैंड, डीजे, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के साथ रैली रामघाट से प्रारंभ होकर हरसिध्दि मंदिर, महाकाल मंदिर, तोपखाना रोड़, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा चौराहा, टॉवर, शहीद पार्क, पाटीदार हॉस्पिटल ब्रिज, कोयला फाटक, 5 नंबर नाका, मंगलनाथ मार्ग, सिध्दवट, भेरूगढ़, साडूमाता की बावड़ी पर आरती के बाद सोडंग देवनारायण मंदिर परिसर में धर्मसभा के पूर्व भव्य आरती की जाएगी तत्पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी दीपक चौधरी एवं रमेश चौधरी ने दी।