कर्मचारियों का कार्यसुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक ड्यूटी में परिवर्तन



उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति में कार्यरत कर्मचारियों का कार्यसुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश तक ड्यूटी में परिवर्तन किया गया है। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में कर्मचारियों में रोटेशन व्‍यवस्‍था के त‍हत कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किये गये है। जिसमें श्री आशीष शर्मा, श्री विजय डोडिया, श्री गोपीकृष्‍ण शर्मा, श्री राकेश श्रीवास्‍तव, श्री लोकेश वर्मा को रात्रि 12 से प्रात: 08 बजे तक भस्‍मार्ती में पदस्‍थ किया गया है। श्री आशीष शर्मा भस्‍मार्ती प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इसी प्रकार श्री उमेश पण्‍ड्या प्रभारी भस्‍मार्ती को श्री महाकालेश्‍वर नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु आदेशित किया गया। श्री विजय डोडिया के स्‍थान पर प्रात: 09 से सायं 05 बजे तक श्री मनोज पाटिल को श्री महाकालेश्‍वर नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र से नंदीहॉल निरीक्षक, श्री गोपीकृष्‍ण शर्मा के स्‍थान पर प्रात: 06 से दोपहर 02 बजे तक श्री अशोक ठोमरे को सत्‍कार शाखा से शंखद्वार निरीक्षक, प्रात: 03 से 11 बजे तक गर्भगृह निरीक्षक श्री राकेश श्रीवास्‍तव के स्‍थान पर सफाई निरीक्षक श्री नवीन शर्मा व दोपहर 02 से रात्रि 11 बजे तक सफाई निरीक्षक श्री लोकेश शर्मा के स्‍थान पर भस्‍मार्ती से श्री जगदीश गौड को पदस्‍थ किया गया है। इसी प्रकार श्री अनुराग चौबे को शंखद्वार निरीक्षक से प्रात: 06 से दोपहर 02 बजे तक सफाई निरीक्षक के रूप में पदस्‍थ किया गया है। श्री प्रवीण शंभूदयाल शर्मा को श्री महाकालेश्‍वर गौशाला से दोपहर 02 से रात्रि 10 बजे तक शंखद्वार निरीक्षक के रूप में पदस्‍थ किया गया है।
            
 इसी प्रकार प्रोटोकॉल भस्‍मार्ती काउन्‍टर के श्री दिनेश बैण्‍डवाल को प्रात: 10 से 06 बजे तक जनरल भस्‍मार्ती काउन्‍टर और जनरल भस्‍मार्ती काउन्‍टर के श्री भगवान सिंह परमार को प्रोटोकॉल भस्‍मार्ती काउन्‍टर पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार, प्रोटोकॉल भस्‍मार्ती काउन्‍टर से श्री लोकेश कुहीकर को प्रात: 07 से दोपहर 03 बजे तक सत्‍कार शाखा में पदस्‍थ किया गया है। सत्‍कार शाखा से श्री चन्‍द्रप्रकाश शर्मा को काउन्‍टर लिपिक पं. सूर्यनारायण व्‍यास अतिथि निवास में प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करने तथा श्री रवि देवधर को प्रभारी पं. सूर्यनारायण व्‍यास अतिथि निवास से सत्‍कार शाखा व सत्‍कार शाखा से श्री राजेन्‍द्र सिंह सिसोदिया को प्रभारी पं.सूर्यनारायण व्‍यास अतिथि निवास का कार्य सौंपा गया है। श्री योगेश नामदेव को भस्‍मार्ती से दोपहर 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक सत्‍कार शाखा में पदस्‍थ किया गया है।
 वी.आई.पी. क्‍लॉकरूम से श्री रवि शर्मा को श्री महाकालेश्‍वर नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करने तथा श्री निनाद काले को अन्‍नक्षेत्र से प्रात: 08 से सायं 04 बजे तक वी.आई.पी. क्‍लॉक रूम में,  साथ ही कंट्रोल रूम से श्री चन्‍द्रकान्‍त सक्‍सैना को प्रात: 06 से 02.30 तक तथा श्री शिव सक्‍सैना को दोपहर 02.30 से रात्रि 11 बजे तक वी.आई.पी. पूछताछ काउन्‍टर पर पदस्‍थ किया गया है।