मोती को तोड़ा दिल पर पत्थर रखकर- कलेक्टर

उज्जैन। इंदौर रोड स्थित प्रशांति धाम के पास सेतु निगमकी जमीन पर 40 वर्षों से मोतीनगर में  103 से अधिक परिवार को हाईकोर्ट के आदेश पर बेदखल किया था। 


यह बात कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शिप्रा होटल में सिटी प्रेसक्लब द्वारा आयोजित मीडिया परिसंवाद में कही। यह बात इसलिए कलेक्टर को कहना पड़ी कियोंकि प्रेस क्लब के मुख्य संगठक वरिष्ठ पत्रकार श्री शैलेंद्र कुल्मी ने स्वागत भाषण देते हुए मोतीनगर के रहवासियों की पीड़ा को बयां करते हुए कहा कि प्रशासन की इस कार्यवाही से मीडिया जगत भी दुःखी है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने परिसंवाद मैं संबोधित करते हुए कहां मुझे मोती नगर की कार्यवाही पर मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने दिल पर पत्थर रखकर मोतीनगर पर कार्रवाई की हैं साथ ही में यह भी कहा कि जो मकान उनके पास थे। उनका कोई कागज नहीं थे। अब जो मकान उन्हे मिलेंगे उसका एक सरकारी अधिकारी का लिखा हुआ दस्तावेज रहेगा। जिससे भविष्य में उन्हें कोई घर से बेदखल नहीं कर सकेगा।