उज्जैन। नगर निगम द्वारा ग्रांड होटल पर आयोजित स्वच्छता सुर कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर पायल देव द्वारा गीतों की आकर्षक प्रस्तुति साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम आयोजन से पूर्व कलाकारों का महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र वशिष्ठ, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, एमआईसी सदस्य श्री मती दुर्गा चौधरी, श्रीमती नीलू रानी खत्री, डॉ.योगेश्वरी राठौर, श्री मती करुणा जैन, श्रीमती गीता चौधरी, पार्षद श्रीमती प्रेमलता बेंडवाल, श्रीमती रिंकू बेलानी द्वारा गायक पायल देव एवं ऋषि किंग का स्वागत किया।