उज्जैन झोन में कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए- श्री सिंह

उज्जैन। मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया वी के सिंह ने बताया कि पिछले समय में कुछ अपराधों की जांच के दौरान उज्जैन झोन के उज्जैन और रतलाम जिलों में फारेंसिक साइंस के तहत डीएनए लेब की सख्त आवश्यकताएं महसूस की गई हैं। इसे देखते हुए रतलाम और उज्जैन जिले में आगामी समय में डीएनए लेब यहां आएगी।


एक दिवसीय प्रवास पर आए श्रीसिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।उसके उपरांत उन्होंने झोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा की। शाम को माधव नगर पुलिस कंट्रोल रूम पर उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते वर्ष की कमीयां,उपलब्धि और आवश्यकताओं पर समीक्षा की गई। उज्जैन,रतलाम,मंदसौर में एंटी माफिया की अच्छी कार्रवाई की गई। लोकसभा चुनाव और अयोध्या निर्णय के उपरांत शांति की स्थिति रही। वर्तमान में सीएए को लेकर चल रहे आंदोलन शांतिपूर्ण हो साथ ही मुस्तैदी से पुलिसिंग की अपेक्षा रखी गई है। पुलिस की प्रोफेशनल वर्किंग पर जोर दिया गया है,क्योंकि हम नियम से बंधे हैं।सरकार कोई भी हो कार्रवाई में जांच में नियमों का पूरा पालन हो प्रोफेशललिज्म पुलिसिंग करते हुए आमजन से इंटरेक्शन में अच्छा व्यवहार हो कार्रवाई सख्त हो।चुनाव के दौरान जांचं में कार्रवाई अच्छी रही। हमारी पुलिस का व्यवहार अच्छा रहा।बैठक में झोन के अधिकारियों को कहा गया है कि स्कूली बच्चों से बहुत अच्छा इंटरेक्शन हो ,उन्हे स्कूल से बुलाएं थाना दिखाएं,यहां होने वाली कार्रवाई बताएं। उन्हे बताया जाए पुलिस सर्विस अथारिटी नहीं है वह नियमों का पालन करवाती है। महिलाएं कमजोर नहीं पर उन्हें मदद की ज्यादा आवश्यकता है।बुजूर्गो और बच्चों के साथ कोई ज्यादती न कर सके। उनके अनुसार ट्रेफिक का एक बड़ा मुदृदा है। व्यवस्थाओं ,सुरक्षा,अनुशासन के पालन  के लिए चेकिंग बहुत आवश्यक है। इससे जुड़ा मुद्दा अपराध का है। कोई भी अपराध हो वाहनों का उपयोग होता है। समीक्षा में सामने आया अपराधों में वाहन कम पकडे गए। झोन में महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे अपराधों में कमी आई है। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अच्छी कार्रवाई झोन के तीन जिलों में की गई है। मैं उज्जैन आता रहा हुं,यहां आता हुं तो मुझे अपने एसपी कार्यकाल की याद आती है। इस शहर को 12 साल में पूर्नजीवन मिलता रहता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाकाल एवं धार्मिक आयोजन के लिए अलग से पुलिस के मुद्दे पर विचार किया जा सकता है। देवास एसपी एवं उज्जैन के भाटपचलाना प्रभारी के खिलाफ महिला की शिकायत की जांच के मामले में उनका कहना था कि साबित हो जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फोर्स की कमी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बराबर प्रयास चल रहे हैं भर्ती चल रही है। एनकाउंटर उपरांत पदोन्नति के मामले पर उन्होंने जवाब दिया कि पूर्व में यह बंद हो गई थी। हाल ही में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश पुलिस ने उपलब्धि कारक संयुक्त कार्रवाई की गई। इसके बाद इस पर विचार किया गया है।