उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में विगत एक-दो वर्षों में उज्जैन शहर में होटलों पर ओयो रूम्स ने एक खास स्थान बनाया। मगर ओयो रूम्स एक तरफ तो कस्टमर की बूकिंग होटलो पर ऑनलाइन के द्वारा बुक कर लेते है, मगर होटल मालिक को उन बुकिंग्स भुगतान समय पर नही करते है, व मनमाने तरीके से उनके भुगतान को अलग अलग प्रकार से पेनल्टी लगाकर रुपए काट लेते है। ऐसे बहुत से होटल है तो इनकी इस मनमानी का शिकार हो रहे है। सूत्रों से जानकारी ज्ञात हुई की सबसे ज्यादा परेशान उज्जैन के सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के आसपास के होटल मालिक हैं। बताया जाता है कि शहर में लगभग 400 से ज्यादा होटलो के अनुबंध ओयो रूम्स के साथ है।
ओयो रूम्स के अधिकृत एजेंट होटल मालिक से जब अनुबंध करने आते है तो बहुत बड़े बड़े वादे करते है, मगर अनुबंध के पश्चात सब झूट साबित होता है और होटल मालिक खुद को ठगा सा महसूस करते है। ओयो रूम्स के बारे में अगले अंक में समाचार से संबधित खबर को प्रकाशित की जायेगा।