उज्जैन। अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी (चौधरी) समाज द्वारा भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली निकाली गई। बैंड, डीजे के साथ रथ पर सवार संत श्री 1008 श्री मलंगदास महाराज शामिल हुए।
पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी मताना ने बताया कि रैली में यात्रा अध्यक्ष मोतीराम और समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद मौजूद रहे। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री देवनारायण मंदिर परिसर सोडंग पहुंची। भव्य आरती के पश्चात धर्मसभा का आयोजन किया गया। सभा में वरिष्ठ समाजसेवी और वक्ताओं ने समाज में हो रही कुरीतियों को हटाने पर जोर दिया जिसमें शिक्षा पर जोर, बाल विवाह रोकने की बात कही। चौधरी समाज ने सीएए और एनआरसी का पूर्णरूप से समर्थन किया। इस धर्मसभा में रम्मू चौधरी जनपद सदस्य, चौधरी रामसिंह गोयल, रायसिंह गोंदिया, देवीसिंह पंड्या, रघुनाथ, मानसिंह, रमेश चौधरी, करणसिंह चौधरी, लाखन लोहागढ़, भंवर साडंग, राहुल चौधरी, भारत चौधरी, विनोद डीके, बालाराम, गजराज, हिम्मत, बद्रीलाल, सत्यनारायण, धर्मेन्द्र चौधरी, बालूसिंह, दिनेश, पप्पू, मोहन, राजेश, राहुल, हिरालाल कानीपुरा, बनेसिंह मांगलिया, प्रदीप मंगरोला, मुकेश सरपंच, सुभाष कम्पेल, जितेन्द्र ऐरवास, गोकुल, राजेश, सुनील, लक्ष्मण सहित करीब 4 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली विशाल वाहन रैली