खाटू के दरबार में फॉग उत्सव धूमधाम से मनाया


उज्जैन। इंद्रानगर स्थित 134,हनुमान मंदिर के पास श्री खाटूश्यामजी मंदिर में आज 23 फरवरी रविवार को मालवांचल की सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री मति आशा सोनू राठौर के निवास पर खाटूश्यामजी मंदिर में होली का धमाल फॉग उत्सव बाबा श्याम के दरबार धूमधाम से मनाया गया। उत्सव में बाबा श्याम का दरबार फूलों का बागा सजाया। सुमधुर भजनों से आशा राठौर ने बाबा को रिझाया। हनुमान मंदिर से निशान यात्रा चल समारोह निकाला जिसमें राधा कृष्ण के स्वरूप में युवक-युवती आकर्षण का केन्द्र बने रहे। निशान यात्रा में सेकड़ो महिलाएं ने नाचते-गाते चल समारोह चल रही थी। इन्द्रानगर के प्रमुख मार्गों से पुनः मंदिर पर यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर गोपाल राठौर, सोनू राठौर, मोनू राठौर, राठौर प्रयास पत्रिका की संपादक श्री मति रीना राठौर, प्रेम राठौर, पत्रकार जितेंद्र राठौर,रवि राठौर,राहुल गौड़, परसराम तिवारी,अखिलेश तिवारी आदि शामिल थे।