आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। नोडल अधिकारी सहायक नियंत्रक नापतोल श्री एस के सिकरवार (9826514604 )को बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए नापतोल निरीक्षक श्रीमती दीपशिखा नागले को लगाया गया हैै। इनका मोबाइल नंबर 7770840920 है। कालाबाजारी से संबंधित कोई भी शिकायत इनको मोबाइल नंबर पर अथवा व्हाट्सएप पर की जा सकती है। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम एल मारू  द्वारा दी गई। नापतोल कार्यालय का नंबर07342518463  है ।