गेंग ऑफ कार्डर्स" साइबर पुलिस उज्जैन की गिरफ्त में


बिना किसी वन टाइम पासवर्ड (OTP) के ए.टी.एम. कार्डो से रुपया उडाने वाला अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार मुम्बईया आरोपी धरे गए


उज्जैन।राज्य सायबर सेल पुलिस ने "गेंग ऑफ कार्डर्स" बिना किसी वन टाइम पासवर्ड (OTP) के ए.टी.एम. कार्डो से रुपया उडाने वाला अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।


पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस, जोन- उज्जैन जितेन्द्र सिंह ने बताया श्रीमति मंजू पति रमेशचन्द्र शर्मा निवासी महावीर एवेन्यू, मक्सी रोड, उज्जैन के मोबाइल पर दिनांक V19.01.2019 को प्रातः करीब 04:00 बजे अपने भारतीय स्टेट के बैंक खाते से 97 रुपये कटने के मेसेज प्राप्त हुए। मेसेज प्राप्त होने पर वह माधवनगर स्थित बैंक पहुची और बैंक अधिकारियो से चर्चा कर बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो उन्हे ज्ञात हुआ दिनांक 11.01.2019 से दिनांक 19.01.2019 तक उनके बैंक खाते से 01 रुपये, 67.70 रुपये व 97 रुपये के कई ट्राजेक्शन होना पाया गया और बैंक खाते से करीब 49000 रुपये निकलना पाया। इस पर श्रीमति शर्मा ने राज्य साइबर पुलिस के जोनल कार्यालय उज्जैन में होकर शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत की जांच के दौरान प्रधान आरक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर ने  फरियादी के मोबाइल पर प्राप्त रुपये कटने के मेसेज का अवलोकन कर व बैंक स्टेटमेंट के आधार व विभिन्न तकनीकी साक्ष्यो का संकलन एवं अन्य स्त्रोतो से जानकारी एकत्रित कर उक्त अवैध ट्राजैक्शन मुम्बई के भांडुप, सोनापुर निवासी शादाब अली चौधरी व मतिउल्लाह खान द्वारा करना पाये जाने पर से अपराध कमांक 70/19 धारा 419, 420, 120-बी भादवि एवं 66-सी, 66-डी आई.टी.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।


विवेचना के दौरान पाये गये तथ्यो के आधार पर शादाब अली चौधरी एवं मतिउल्लाह की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम रवाना की गई। टीम द्वारा मुम्बई के दरगाह कास रोड, मिल्ल्तत नगर, सोनापुर, भांडुप वेस्ट, मुम्बई से पुछताछ पर उनके द्वारा अपने साथियो खान फिरोज आलम, फैजल खान निवासी सोनापुर, भांड्प वेस्ट, मुम्बई की सहायता से विदेशी वेबसाइट से बिटक्वाइन व डेशकाइन के माध्यम से भुगतान कर विभिन्न बैंको के डेबिट व केडिट कार्ड का डाटा मात्र 08 से 16 डालर में आनलाइन खरीदते एवं उस डेबिट/केडिट कार्ड से छोटे छोटे ट्राजेक्शन में गुगल प्ले स्टोर के कई एप्लश्केशन जैसे बिगो लाइव, तीन पत्ती, 08 बाल पुल, पबजी गेम, केरम, टिकटॉक के काइन/पाइंट खरीदकर , उन पाइंट को कम दाम पर बेचना बताया। अरोपीगण कई वाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जूडे हुए है जहाँ गेम के पाइंट पर बेचे जाते है, जिसे पाइंट/काइन खरीदना होता है वह एप के माध्यम से पाइंट की रिक्वेस्ट भेजता है, रिक्वेसट के हिसाब से पाइंट/काइन सामने वाले खरीददार को बेच दिये जाते है और पैसा ई-वालेट एवं UPI के माध्यम से प्राप्त कर ठगी गई राशि को नगद कर लिया जाता। इसके अलावा महंगे होटल की आनलाइन बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, डिस्को बार की बुकिंग भी बिलकुल आधे दाम पर करते थे। कार्ड का डाटा, खरीद कर उससे आनलाइन ट्राजेक्शन करने पर के बाद कार्ड धारक को खर्च हुए रुपये का मात्र एस.एम.एस. प्राप्त होता था।


आरोपियो द्वारा प्रारंभिक पुछताछ मे गुमराह किया जा रहा था, परन्तु जब उनसे पुछताछ बिटकाइन डार्कनेट, कार्डिंग के तथ्य सामने रखकर पुछताछ की गई, तो आरोपियो द्वारा स्वेच्छा से विस्तुत जानकारी प्रदान की। आरोपियो द्वारा अब तक कई लोगो के डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी खरीदकर करोडो रुपयो की ठगी की गई। आरोपियो द्वारा बताया गया की वर्तमान के गेमिंग दौर के एप्लीकेशन के पाइंट/काइन की बहुत मांग है, गेमिंग के अलावा सोशल मिडिया जैने बीगो लाइव, टिकटॉक आदि के पाइंट की डिमांड बहुत ज्यादा है। प्रारंभ में ये लोग गेमर्स और अपनी पहचान वालो को फ्री में पाइंट देते है, इसके बाद उन युजर को पाइंट एडीक्ट कर पाइंट व काइन कम दाम पर बेचते है। इसके अलावा कुछ लोग जो एप्लीकेशन की प्राइम मेम्बरशीप लेना चाहते है उन्हे प्राइम सब्सकीप्शन कम रेट पर उपलब्ध करवाते है। आरोपियो ने बताया की उनके क्षेत्र भांडुप वेस्ट, वसई, कुर्ला क्षेत्र में कई गिरोह सकीय है। उनके गिरोह के लोग अपने एक मेल आई.डी. व पासवर्ड को 50 रुपये में खरीदते है, और इसके लिए अपने वाट्सएप स्टेटस पर मेल आई. डी. की आवश्यकता होने का पोस्ट करते है, और फिर इन्ही मेल आई.डी. का उपयोग कर प्ले स्टोर से काइन/पाइंट खरीदते है। आरोपियो के मोबाइल फोन मे सैकडो ए.टी.एम. डेबिट/क्रेडिट कार्ड धारक डाटा मिला है, व फ्लाइट टिकट भी प्राप्त हुए है। प्रकरण में आरोपियो द्वारा अन्य लोगो के नाम भी जिसमें एक किंग व मुख्य किंग ऑफ कार्डस का नाम सामने आया है। आरोपीगण मोबाइल चलाने में एक्सपर्ट है, पासवर्ड पोटेक्शन , टू-स्टेप वेरीफिकेशन व अन्य सिक्योरिटी फिचर के अच्छे जानकार है।


चारों आरोपी मुम्बई के -



  1. शादाब अली चौधरी पिता रमजान अली चौधरी उम्र- 23 वर्ष निवासी- निसार चाल, अहले हदीस मस्जीद केपास, दरगाह कास रोड, सोनापुर , भांडुप वेस्ट, मुम्बई शेक्षणिक योग्यता - बी.काम

  2. मतिउल्लाह खान पिता मोहम्मद हुसैन उम्र- 27 वर्ष निवासी - चप्पल वाली गली, चौधरी इस्टेट, सोनापुर ,भांडुप वेस्ट, मुम्बई शेक्षणिक योग्यता - बी.काम एवं लेपटाप रिपेयरींग

  3. खान फिरोज आलम पिता अब्दुल बासित उम्र- 23 वर्ष निवासी- मिल्लत नगर, चौधरी इस्टेट, सोनापुर , भांडुप वेस्ट, मुम्बई शेक्षणिक योग्यता -8 वी एवं कार्डिंग एक्सपर्ट

  4. फेजल मौहम्मद पिता ईस्माइल खान उम्र- 25 वर्ष निवासी अगाडी नगर, जकरीया कम्पाउंड, सोनापुर ,भांडुप वेस्ट, मुम्बई शेक्षणिक योग्यता -8 वी एवं कार्डिंग एक्सपर्ट व मोबाइल पूल गेम में वर्ल्ड चैम्पीयन