उज्जैन। कोरोना महामारी मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महामारी के समय गरीब जरूरतमंदों परिवारों को कच्चा राशन एवं भोजन वितरण समिति कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश मुखिया की मंशा अनुसार समिति ने उज्जैन शहर में पार्षद, जनअभियान परिषद व दो सेक्टर माध्यम से 14 हजार के लगभग गरीब जरूरमंद परिवार को कच्चा राशन घर-घर तक पहुंचा चुके और इसी तरह दानदाताओं का सहयोग मिलता रहेगा जब तक जरूरमदो को राशन उपलब्ध कराते रहेंगे।
जय बाबा गुरु देव आश्रम से 4 हजार कच्चा राशन किट भी समिति को दिए। प्रत्येक वार्ड में 150-150 राशन के पेकेट पार्षद के माध्यम से वितरित किये गए। श्री केशर सिंह पटेल ने चल रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस कार्य का चिमनगंजमंडी स्थित पेकिंग स्थल बनाया। समन्वय कोर कमेटी के सदस्य केशर सिंह पटेल, गोविन्द खण्डेलवाल, योगेश व्यास अपर कलेक्टर डाबर, खाध्य अधिकारी मोहन मारू, मंडी सचिव सोनगरा द्वारा राशन सामग्री वितरण व्यवस्था को किया जा रहा है जय गुरुदेव संस्थान के साथ आनन्दको एवं समाज सेवी संस्थाओं की पुरी टीम भी लगी वही ग्रामीण किसानों द्वारा गेंहू, कोल्डस्टोरेज संचालको द्वारा आलु के साथ ही सामाजिक गणमान्य नागरिको द्वारा सामग्रिया उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
कच्चा राशन किट
10 कि.आटा, 3 कि.आलु,
1 कि.तेल,1कि.नमक,
मिर्ची, हल्दी का मिलाकर एक किट 1परिवार हेतु बनाया गया।