डायल-100 ने समय पर अस्पताल पहुँचाकर महिला का जीवन बचाया


उज्ज्जैन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सोमवार को जिला उज्जैन,थाना राघवी के अंतर्गत ग्राम लोहारवास से एक कलर ने फोन पर सूचना दी कि उसकी भाभी अपने घर का दरवाजा बंद करके फाँसी लगाने की कोशिश कर रही है। जिसे परिजनों द्वारा बचा लिया तथा उसको अस्पताल लेकर जाना है। सुचना मिलते ही
एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक प्रकाश कुमार, सैनिक बाबूलाल तथा पायलेट भगवान सिंह द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला को डायल-100 वाहन से लेकर सिविल अस्पताल घटिया में भर्ती करवाया गया। जहाँ पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा है ।