उज्जैन। सप्ताहभर पहले गंभीर नदी में डूबने से काल का ग्रास बने घटिया तहसील के ग्राम तुमड़ावदा और इलाहीपुर के तीनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति हुई है। कोरोना के बावजूद सांसद अनिल फिरोजिया ने चारों के घर पहुचकर परिजनों को ये स्वीकृति पत्र सौपे हैं।
मंगलवार को सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला घटना में मारे गए सरवन, अरविंद, देवीसिंह के निवास पर पहुँचकर उनके परिजनों को ये स्वीकृति पत्र सौंपे हैं। इस अवसर पर नारायण सिंह, पूर्व जनपद सदस्य रमेश पायलट, कर्णसिंह छितर देवी, बालूसिंह पटेल, गणपत पटेल, मांगीलाल अंजान, महेश इलाईपुर, तुमदवदा सरपंच कालूसिंह आंजना, जनपद सदस्य पदमसिंह पटेल सारोला सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
घटना के बाद सांसद ने सीएम से की थी बात
दरसल 12 अप्रैल को घटना के बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घटना से अवगत करवाते हुवे परिजनों को आर्थिक सहियोग के लिए बात की थी। इसके बाद सांसद ने उज्जैन कलेक्टर से राशि स्वीकृत करने के लिए बात की थी इसी के चलते तीनों परिवारों को सहायता राशि की स्वकृति की गई है।