कल 9 नए मरीज सामने आए और आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

 



उज्जैन। शहर में कल 9 कोरोना संक्रमित पाए गए और आज सुबह 5 और कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद  उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है । CMHO डॉ. गवली ने इन सभी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है ।


1- नसरा उम्र 11 वर्ष 
2 - सुल्ताना उम्र 49 वर्ष
3 - ताहिर अली उम्र 35 वर्ष 4 - तब्बसुम उम्र 35 वर्ष 
5 - रोहित यादव निवासी   निजातपुरा उज्जैन ।