लॉक डाउन का उल्लंघन कर घूमने वालों से 12,400/- का जुर्माना वसूला

उज्जैन। आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार नगर निगम अमला पूरी तरह सक्रिय है लॉक डाउन का उल्लंघन कर घूमने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है गुरुवार को कुल राशि रुपये 12,400/- का जुर्माना किया गया।


मोहन नगर, गांधीनगर, अंकपात मार्ग, आगर रोड पर कार्रवाई करते हुए राशि रूपये 5000/- का अर्थदंड किया गया। कार्रवाई में चिमनगंज थाना प्रभारी अभिलाषा मैडम उपस्थित रही।
झोन क्र 06 में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो की प्राप्त लिस्ट अनुसार मोबाइल नंबर से सम्पर्क करके बुरहानुद्दीन पिता हकीमुद्दीन निवासी मुकदल कॉलोनी पर 100ध्-रु, सोनेजा पिता राम किशन निवासी गोपाल पूरा 150ध्-रु, मो. अमीन खा पिता मो. इसरार निवासी वजीर पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु, शारुख पिता मंजूर खा निवासी वजीर पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु, शारुख पिता गुलजार निवासी वजीर पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु, लक्ष्य भटनागर निवासी ऋषिनगर पर 150ध्-रु, शब्बीर पिता चांद खा निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी पर 100ध्-रु मोके पर जाकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर प्राप्त संपूर्ण लिस्ट पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार सिंधी काॅलोनी में किराना दुकान से सामान बेचने पर राशि रूपये 1000/- का जुर्माना किया गया। नीलगंगा, हरि फाटक ब्रिज चैराहा, कोरेंटाइन एरिये में बिना मास्क व फालतू घूमने व लॉक डाउन का उलंघन करने वाले 12 व्यक्तियों पर 5600ध्-रु जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ धीरज मैना, मुख्य स्वास्थ निरीक्षण पुरुषोत्तम दुबे और निरीक्षक अजय दावरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।