रहवासियों के सहयोग से प्रतिदिन एक हजार भोजन के पैकेट वितरित

उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित वार्ड क्र. 2 में ग्यारसी नगर के मनीष भाटी एवं कालोनी के रहवासियों के सहयोग से प्रतिदिन एक हजार भोजन के पैकेट बनाकर वार्ड में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जा रहे हैं। मनीष भाटी ने बताया लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन मजदूरी कर पेट भरने वाले परिवार को भोजन की व्यवस्था नहीं हो रही थी। इसे देखते हुए ग्यारसी नगर में सभी के सहयोग से 6 अप्रैल से जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक रहवासियों को प्रतिदिन भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे। भोजन बनाने में कालोनी की महिलाएं एवं पुरुषों का भी नि:स्वार्थ सहयोग मिल रहा है।