सिटी प्रेसक्लब पर पत्रकारों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये

उज्जैन। कोरोना महामारी के बीच जनता तक अपनी खबरों के माध्यम से पूरे शहर की जानकारी पहुचाने वाले ऐसे साहसी सभी पत्रकारों को फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेसक्लब कार्यालय पर आज सभी पत्रकार साथियों को  3 मास्क व 1 बॉटल सेनेटाइजर वितरित किये गए। इस अवसर पर सिटी प्रेसक्लब के मुख्य संगठक श्री शैलेन्द्र कुल्मी, मयूर अग्रवाल, सचिन कासलीवाल, गोविंद सोलंकी, संदीप पांडला, सुदीप मेहता, अनिल तिवारी, जितेंद्र राठौर, अरविंद देवधरे, कमल चौहान, अशोक मालवीय, शाहिद खान, पल्लवी शर्मा, अशोक महावर, आशिफ खान, धर्मेन्द्र सिरोलिया, अमित नागर, अर्पण शर्मा आदि प्रेसक्लब सदस्य उपस्थित थे।