उज्जैन। कोरोना महामारी के लॉक डाउन के प्रथम दिन 22 मार्च से ही शहर में प्रतिदिन लगभग 1500 असहाय, ग़रीब लोगो के लिये महामण्डलेश्वर श्री श्री मन्दाकिनी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा के संत द्वारा प्रतिदिन भोजन पैकेट निर्माण कर वितरण कर रहे है। सहयोगी केसर सिंह पटेल ने बताया लॉग डॉन के प्रथम दिन से संत श्री मंदाकिनी महाराज स्वयं के हाथों से प्रतिदिन कारीगरोंं के साथ काम कर भोजन पैकेट बनाते हैं अभी तक शहर में एक लाख लगभग भोजन पैकेट बनाकर वितरण कर चुके हैं। भेरूगढ़ स्थित भोजन शाला कम्यूनिटी हॉल का निरीक्षण करने पहुंची महापौर मीना जोनवाल ने संत श्री मंदाकिनी जी को मालपुए बनाते हुए देखा तो स्वयं ही मालपुए बनाने बैठ गए। और भगवान को मालपुए का भोग लगाकर भोजन पैकेट वितरित करवाएं। इस मौके पर केशरसिंह पटेल, गुलाब भंडारी,डॉ लता वाघ योगेंद्र पटेल आदि मौजूद थे।
६१दिन मेँ एक लाख लगभग असहाय, गरीबो को भोजन करवा चुके संत मंदाकिनी