सिंघल ने कहा- कोरोना के विरुद्ध प्रयास प्राथमिकता में रहेंगे
उज्जैन। नवनियुक्त नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय पहुंचकर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आपने कोरोना के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही एवं कार्यों को प्राथमिकता में रखने की बात कही।
आयुक्त श्री सिंघल ने निगम के विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य कोरोना की रोकथाम के सिलसिले में किए जा रहे हैं उन्हें पूरी गंभीरता के साथ जारी रखा जाए। इसी के साथ ही आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने सफाई एवं स्वच्छता, जल प्रदाय तथा आवश्यक निर्माण एवं विकास कार्यों को भी अपेक्षित नियमों का पालन करते हुए कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। आपने कहा कि नगर निगम के प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात जल्द ही आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।