उज्जैन। नाना खेड़ा स्टेडियम मे जो संस्थाए पिछले दो माह से उज्जैन शहर मे भोजन बनाना एवं राशन वितरण के सदस्यो का मेडिकल परिक्षण कराया गया उसमे प्रमुखता से चांमुडा माता सामिती, सिंधु सेवा सामिति, सर्व धर्म सामुं विवाह सामिति, प्राइड आफ उज्जैन,
नीड़ फार ब्लड डोनेशन, दिगवीजय चौहान सामिती, टेलिफोन हेल्प लाइन, सम्यक सेवा समिति, उत्सव विकास सेवा समिति एवं अन्य सभी संस्थाओ के 90-100 सदस्यो का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया।
नोडल आधिकारी आंनद विभाग के श्री अस्थाना सर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन के निर्देशानुसार करवाया गया जिसमे आयुर्वेद का काडा चुर्ण एवं होम्यो पेथी के साथ तिनो पेथीओ के द्वारा सदस्यो को स्वयः को सुरक्षित रखने का तरीका बताया गया। इस अवसर पर समाजसेवी आनदक पी एल डाबरे,
गोविदं खेडेलवाल, केसर सिंह पटेल , संतोष व्यास (पार्षद) उपस्थित थे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आनन्दक केसर सिंह पटेल द्वारा सभी को मास्क वितरीत किये गये जो संस्थाए भोजन बना रही है। उनके कार्यकर्ताओ का स्वास्थ्य परिक्षण जहा भोजन बन रहा है। वही पर टिम जाकर परिक्षण कर उनके स्वास्थ के प्रति जिला प्रशासन उज्जैन सार्थक प्रयास कर रहा है।