दूल्हा दुल्हन को मास्क, सैनिटाइजर भेट किये





इंदौर। कोरोनावायरस महामारी के चलते सकल पंच राठौर समाज के पंकज राठौर संग आरती राठौर के साथ विवाह हुआ। दोनों पक्षों के मात्र 10 लोगों के बीच दूल्हा - दुल्हन ने विवाह के सभी रीतिरिवाज पूरे कर, जीवन भर साथ निभाने के साथ सात फेरे लिए, इस अनूठी शादी में ना कोई बैंड बाजा, ना बाराती ,ना कोई शहनाई बस तालियों की गूंज के बीच दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अग्नि के सामने सात वचन लिए ।दोनों की शादी प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति से बड़ी सादगी के साथ संपन्न हुई। नवविवाहित जोड़े को सकल पंच राठौर समाज इंदौर अध्यक्ष हरीश राठौर ने मास्क, सेनीटाइजर देकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने दांपत्य जीवन में सदा खुशियों से भरा रहे और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस अवसर पर बाबू राठौर, योगेश राठौर, अनिल राठौर, नितिन राठौर भी मौजूद थे। उक्त जानकारी सकल पंच राठौर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राठौर ने  देते हुए बताया कि नवयुगल जोड़े को सामाजिक  सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक समाज बंधुओं ने बधाई दी।