गर्मी से बचने के लिए कोरोना योद्धाओं को  आवश्यक प्रोटेक्शन सामग्री किट का वितरण


 उज्जैन। निकास चौराहा स्थित कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी करने वाले पुलिस  कोरोना योद्धाओं को ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से बचाव के लिए योद्धाओं के बीच उज्जैन जोन पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, उज्जैन एसएससी श्री सचिन अतुलकर और एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह,  एडिशनल एसपी शहर रूपेश द्विवेदी, डीएसपी श्री सुरेंद्र पाल सिंह राठौड,  सीएसपी श्री ए के नेगी, आर.आई. श्री जयप्रकाश आर्य जिसमें कैप, मास्क, हैंड ग्लोब्स, गमछा ,ओ आर एस, लिम्सी टेबलेट, सैनिटाइजर ,शू कवर, फेस शिल्ड आदि सामग्री वितरण की गई।


मौके पर उज्जैन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ड्यूटी रत कर्मचारियों से बातचीत की गई। आईजी श्री राकेश गुप्ता द्वारा बढ़ती गर्मी  को लेकर  कर्मचारियों को विशेष एहतियाद बरतने को कहा गया  साथ ही  ड्यूटी में  आने वाली परेशानियों  तथा उनके अनुभव  को जाना तथा बताया कि सेवा भावना से कार्य करें बाद में एक गीत के माध्यम से उज्जैन पुलिस का मनोबल बढ़ाया ।





 इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक श्री एचएन बाथम, सीएसपी रजनीश कश्यप, जीवाजीगंज टी आई संजय मंडलोई, कोतवाली टीआई सतनाम सिंह, ट्रैफिक टीआई पवन बागड़ी, मुन्नी परिहार, मनीष लोध, सौरभ सिंह शुक्ला, सुबेदार निवेश, रवि कुमार चौबे 



आदि उपस्थित थे।