उज्जैन। पुलिस कंट्रोलरूम उज्जैन पर श्री मनीष कपुरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रैंज द्वारा रैंज के प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रैंनिंग समीक्षा की गई। उक्त ट्रैंनिंग समीक्षा में 08 प्रशिक्षु डीएसपी उज्जैन रैंज के आगर, शाजापुर, देवास एवं उज्जैन जिले से उपस्थित हुये।
ट्रेनिंग समीक्षा में श्री मनीष कपुरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रैंज एवं श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा व्याख्यान दिया गया एवं प्रशिक्षु डीएसपी को कानून के ज्ञान, काननू की प्रक्रिया, आम्र्स एक्ट, माईनर एक्ट, पी.सी.एक्ट, की जानकारी रखने के संबंध में बताया गया। इसके अतिरिक्त एफआईआर एवं केस डायरी लेखन, अनुसंधान करते समय रखी जाने वाली सावधानियां इसके अतिरिक्त एफआईआर एवं केस डायरी लेखन, अनुसंधान करते समय रखी जाने वाली सावधानियां इसके अतिरिक्त एफआईआर एवं केस डायरी लेखन, अनुसंधान करते समय रखी जाने वाली सावधानियाॅ, थानों मे उपलब्ध अनुसंधान किट के प्रयोग का तरीका, अपराधों के पर्येवेक्षण का तरीका, सायबर क्राईम की जानकारी एवं पतारसी, काॅल रिकार्ड की समीक्षा, शिकायत एवं मर्ग जाॅच करना, बीट गश्त के दौरान की जाने वाली कार्यवाही, प्रतिबंधात्मक/बाउण्ड ओबर की कार्यवाही करना, सीसीटीएनएस संबंधी कार्यवाही स्वयं करना, रिकार्ड नष्टीकरण की तैयारी, फरियादी एवं शिकायतकर्ताओं की सुनवाई, साथ ही प्राथमिक जाॅच एवं विभागीय जाॅचों का बारीकी से अध्ययनन करने एवं अन्य आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जानकारी के संबध मे परिचर्चा कर समीक्षा की गई।
ट्रैंनिंग समीक्षा में प्रशिक्षु डीएसपी को कानून के ज्ञान के साथ कोरोना संक्रमण मे पुलिस कार्यवाही के दौरान रखी जाने वाली सावधानियाॅ एवं कोरोना संक्रमण से बचने के लिये व्यक्तिगत सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षु डीएसपी को जनता के बीच अच्छा व्यवहार करने एवं उच्च कोटि का आचरण प्रदर्शित करने के संबंध मे बताया गया।
कंट्रोल रूम पर प्रशिक्षु डीएसपी ट्रैंनिंग समीक्षा की