महाकाल मंदिर कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किया


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों द्वारा मंदिर समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत को स्वेच्छा से अपने अप्रैल माह के वेतन से एक दिवस का वेतन कटोत्रा करा कर मुख्यमन्त्री सहायता कोष में राशि प्रदान किये जाने हेतु निवेदन किया गया था। प्रशासक श्री रावत द्वारा कर्मचारियों की भावनाओँ को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल माह के वेतन में से एक दिवस के वेतन का कटौत्रा करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय किया।
इसी तारतम्य में आज 18 मई को  कुल राशि रु. 1,56,811/- (एक लाख छप्पन हज़ार आठ सौ ग्यारह) का चेक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं  कलेक्टर श्री आशीष सिंह को श्री महाकालेश्वर मंदिर के कर्मचारियो के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदान किया गया।


इसके पूर्व भी मंदिर कर्मचारियों द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र में 51 नग तेल के डिब्बे आदि खाद्य सामग्री दान की गई है।