उज्जैन में पिछले 48 घंटो में 360 से भी अधिक उल्लंघन कर्ताओं पर केस दर्ज


उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना के बड़ते हुये संक्रमण से रोकथाम हेतु लाॅकडाउन का प्रभावी पालन कराने के उद्वेश्य से पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उज्जैन जिले के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रो में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं। 


 विगत दो दिवस में उज्जैन पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत 360 लोगो के विरूद्व कार्यवाही की गई एवं उन्हे सख्त हिदायत दी कि वह अनावश्यक घर से ना निकले एवं लाॅकडाउन का पालन करे ।  
  पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में  चलाई जाने वाली क्वाॅरेंटाइन मोबाईल पार्टियों एवं कंटेनमेंट एरिया स्कवाड द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। क्वॉरेंटाइन पार्टियों द्वारा संपूर्ण उज्जैन शहर में लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग करके सभी होम क्वॉरेंटाइन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन रखे व्यक्तियों को बार बार चेक किया तथा उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह किसी भी स्थिति में घर ना निकले जिस कारण आज दिनभर की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं किया गया । कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया महानंदा गांधीनगर बेगम बाग ,केडी गेट ,भार्गव चैक,  गीता कॉलोनी ,नयापुरा ,साईं बाग, शिकारी गली सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में मोटरसाइकिलओं से सतर्कता पूर्वक लगातार पेट्रोलिंग करते हुए कंटेनमेंट एरिया में क्वॉरेंटाइन उल्लंघन नहीं होने दिया तथा  क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों चेकिंग साथ-साथ यह थाने की चल रही मोबाइल पार्टियों की सहायक के रूप में भी काम कर रहे हैं।