उज्जैन। लक्ष्मी नगर क्षेत्र को पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एएसपी अमरेंद्र सिंह आदर्श कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के लिये पहुंचे और रहवासियों से चर्चा की साथ में डीएसपी ट्राफिक एचएन बाथम, टीआई राकेश मोदी, सुबेदार, सौरभ शुक्ला तथा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। आदर्श कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों के सहयोग से न कोई व्यक्ति बाहरी अंदर आ सकता है और ना ही अंदर का व्यक्ति बाहर जा सकता है जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने की इस क्षेत्र में न्यूनतम आशंका होगी।
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों तथा प्रतिष्ठित लोगों का मोबाईल पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनवाया जिसमें क्षेत्र कुछ लोगों को वॉलिंटियर रूप में जिम्मेदारी दी गयी। अति आवश्यक जानकारियां एवं सजगता से संबंधित कोई भी सूचना तत्काल प्रेषित की जाएगी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करा कर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार जन सहयोग से वैश्विक महामारी कोरोना से जनभागीदारी द्वारा निदान पाने की उम्मीद जगी है।