उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 8 जून से बाबा महाकाल के मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। इसके पूर्व 7 जून को अपरान्ह में मंदिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह तथा प्रशासक श्री एस एस रावत द्वारा बाबा महाकाल की विधिवत शासकीय पूजा की गई । जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवम पुलिस अधिकारी ने भगवान महाकाल से कोरोना संक्रमण से मुक्ति एवं जिले के निवासियो की सुख समृद्धि की कामना की । उल्लेखनीय है कि 8 जून को प्रातः आठ बजे से श्री महाकाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में शासकीय पूजन किया