पथ विक्रेताओं का पंजीयन आरंभ, आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देषित किया

उज्जैन। मुख्यमंत्री द्वारा आरम्भ की गई पथ विक्रय व्यवसायी उत्थान योजना के पंजियन आज से 28 जून तक विभिन्न झोन अन्तर्गत किए जाएंगेे। ऐसे पथ विक्रेता जो फेरी लगाकर या सड़क किनारे विक्रय कार्य करते है वे अपने झोन में अपना पंजियन करा सकते है। आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने ऐसे सभी पथ विक्रेताओं से अपिल की है कि वे अपने-अपने झोनो में पहुंच कर पथ विक्रेय व्यवसायी उत्थान योजना में अपना पंजियन करावे एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करे। झोन कार्यालय पहुंच कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है, सम्बंधित झोनल सहायक संपत्ति कर अधिकारी से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है
झोन 1 श्री तुलसी राजवानी     9827061625,    झोन 2 श्री रमेश रघुवंशी जी  9406801069
झोन 3 श्री मुश्ताक एहमद      9752499905,    झोन 4 श्री उमा शंकर मिश्रा   9752499906
झोन 5 श्री जफर आलम अंसारी 94066 05870,   झोन 6 श्री कमलेश चावरे     9406801032                               आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने सभी जोन कार्यालयों के अंतर्गत शिविर संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह पंजीयन संबंधी कार्यवाही में पधारने वाले हितग्राहियों को सहयोग करते हुए उनका पंजीयन सुनिश्चित करें।