उज्जैन। राठौर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोरीशंकरजी वर्मा का निधन विगत दिनो हो गया है। निधन से राठौर समाज में शोक की लहर है।जिसके पश्चात राठौर समाज ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री गौरीशंकर वर्मा राठौर समाज के समाजसेवी के साथ 50 वर्षों से अधिक समय से कांग्रेस में सक्रिय नेता के रूप में काम कर रहे थे। श्री वर्मा नेफेड के सदस्य सहित कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और इनके नेतृत्व में हमेशा समाज व कांग्रेस को मजबूती प्रदान हुई उनका एकाएक जाना राठौर समाज व कांग्रेस के लिए क्षति है। राठौर समाज ट्रस्ट संरक्षक तेजकुमार राठौर, अध्यक्ष शिवनारायण राठौर, सचिव पुरुषोत्तम राठौर, कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर, पार्षद डां योगेश्वरी राठौर, पार्षद श्रीमति अनिता राठौर, भाजपा नेता येन्द्र राठौर, विजय राठौर (PHE) ट्रस्टीद्वय शैलेन्द्र राठौर, छगनलाल राठौर, सत्यनारायण सोलंकी, लक्ष्मीनारायण चौहान, संतोष राठौर डंफर, छोटेलाल परिहार, मेहरबान सिह राठौर, गोपाल राठौर, पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक राठौर, आशीष राठौर, पवन राठौर एसडीएम आफिस, राजेश सोलंकी, अर्पण राठौर, नीरज सोलंकी राठौर, युवा अध्यक्ष संतोष राठौर, अशोक राठौर, महिला अध्यक्ष सुशीला बाई राठौर, श्री मति निर्मला चौहान आदि ने श्रद्धांजलि दी है।
राठौर समाज ने वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता गौरीशंकर वर्मा को दी श्रद्धांजलि