उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम पर आज विश्व हिंदू महासंघ ने ठेकेदार आत्महत्या प्रकरण में फरार नगर निगम के उपयंत्रीयों की गिरफ्तारी को लेकर शहर एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।
पिछले दिनों नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल द्वारा नगर निगम के उपयंत्री संजय खुजनेरी और नरेश जैन सहित उनके सहयोगी चीनू से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी और आत्महत्या के दौरान एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिनमें इन दोनों उपयंत्री और उनके सहयोगी चीनू का नाम प्रताड़ित करने में शुभम द्वारा सुसाइड नोट में लिखा गया था। इसी के चलते पुलिस ने नरेश जैन संजय खुजनेरी और उनके सहायक चीनू को मामले में आरोपी बनाया है लेकिन अब तक उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। विश्व हिंदू महासंघ द्वारा आज एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि उक्त मामले में मजिस्ट्रियल जांच वर्तमान सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कराई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए वहीं दूसरी और महासंघ द्वारा पुलिस अधिकारियों को यहां भी अवगत कराया गया कि आगर रोड पर कई बार एक्सीडेंट में बहुत लोगों की जान जा चुकी है लेकिन अब तक वहां पर डिवाइडर नहीं बनाए गए हैं। इसी की मांग को लेकर कई बार विश्व हिंदू महासंघ द्वारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किए गए हैं। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों पर नहीं की गई है। दोनों मामलों में जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग को लेकर देवेंद्र शाह लाला नगर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।