रक्त संचार का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर लगाया


उज्जैन। संस्था उज्जयनी रक्त संचार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सुराना पैलेस के पास आस्था गार्डन में किया गया। जिसमें सिविल हॉस्पिटल की टीम को आमंत्रित किया गया था। सभी सदस्यों ने  आमजन की मदद के लिए कुल 155 यूनिट ब्लड दिया। यह रक्त संचार का अभी तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर हुआ। उज्जैन जिले में इस कार्यक्रम को उज्जैन शहर की संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय श्री अखलेश कुमार पांडे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, उज्जैन वाले ग्रुप में एडमिन संजय व्यास, उज्जयिनी रक्त संचार समिति के रूपेश बीड़वाल, कमल चौहान, सुरेंद्र मरमट, आनंद सिंह खिंची, लोकेश टोपे, अरुण बाली, दीपक बेलानी, अजीत सिंह सेंगर, साइंस कॉलेज के प्राचार्य श्री भारद्वाज, आदि शहर के समन्नियजन उपस्थित थे।