निगम मोहल्ला क्लीनिक के साथ जनता को राहत पहुंचाने से होगी शुरुआत

 


उज्जैन। आम आदमी पार्टी के सम्भावित महापौर प्रत्याशी  संतोष वर्मा 48 वर्ष के है। वही उनका पेशा ( व्यापार) है। आपने समाज के साथ मिलकर रविदास धाम की स्थापना खाक चोक पर  की हैं। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरुआत की थी तब  वर्ष 2007 में प्रदेश में पहला बड़ा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाया था । आपने कन्यादान योजना के अंतर्गत लगभग 15000 विवाह करवाए है। दिव्यांग लोगों को लेकर भी आपने योजनाओं के माध्यम से मदद पहुँचाई है ओर निरंतर समाज सेवा से जुड़े रहे है अब आम आदमी पार्टी से जुड़कर उज्जैन के महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वर्मा जी का कहना है कि जनता को उनका हक दिलवाने के लिये ही में नगर निगम चुनाव में उतरा हु । भाजपा का निगम में महापौर  होने से जनता पर कई टेक्स थोपे गए हैं। आम जनता जब हाउस टैक्स दे रही है तो उसमें कचरे का शुल्क जोड़ने की क्या आवश्यकता थी  पहले से ही इतनी महंगाई है । हद तो तब हो गई जिनका मकान कई वर्षों से खाली पड़े हैं उन्हें भी कचरे का शुल्क टेक्स जे रूप में चुकाना पड़ता है। इस टेक्स से बड़े व्यापारी, उधोगपति  और होटल्स वाले खासे परेशान देखे जा रहे हैं  उन्हें भारी भड़कम शुल्क चुकाना पड़ रहा है। मुझे जनता अगर जनता का आशीर्वाद मिलता है तो  कचरे के शुल्क को कम कर आम आदमी और उधोगपति , होटलों को राहत दी जाएगी । वही हर वार्ड में निगम की तरफ से मोहल्ला क्लीनिक को खोला जाएगा जिससे आम आदमी को मुफ्त में तुरंत इलाज मिल सके।